लड़कियां बेचने वाला गिरोह धराया

बिहार में बेचता था लड़कियों को

लड़कियां बेचने वाला गिरोह धराया

ओबरा,14 अप्रैल 2023-लड़कियों की तस्करी को लेकर कुख्यात रहे जनपद सोनभद्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।जनपद की ओबरा पुलिस ने बिहार में कथित तौर पर लड़कियां बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार संदिग्धों पर तीन लड़कियों को बिहार के छपरा में बेचने का आरोप है।ओबरा पुलिस इन संदिग्धों की खोजबीन में जुटी हुई थी। ओबरा पुलिस द्वारा धारा 363,370 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित दोनो अभियुक्तों को दो कट्टा व जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।दोनो की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक ओबरा के द्वारा गठित टीम के द्वारा की गयी ।

पुलिस ने बताया कि बीते 15 मार्च को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि सोनू नाम का एक लड़का वादी की पुत्री व उसके अन्य मित्रो की दो पुत्रियो को ओबरा से ले जाकर छपरा बिहार मे बेचा है । इस सूचना पर थाना ओबरा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 370 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा नामजद अभियुक्त शहादत उर्फ सोनू (32) पुत्र स्व0 मो0 लतीफ, निवासी गिरिया, थाना रामपुर बरकोनिया,जनपद सोनभद्र की तलाश की जा रही थी। आज 14 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

IMG-20230414-WA0022

अभियुक्त सोनू उपरोक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह यहाँ से लडकियो को लेकर छपरा बिहार मे ह्रदयराम को बेचता था तथा ह्रदय राम से बदले मे पैसा व कट्टा तथा कारतूस प्राप्त करता था । यह भी बताया कि आज ह्रदयराम मुझसे लड़किया  लेने आया था तथा कट्टा व कारतूस भी दिया है जो इस समय ओबरा मे ही है । अभियुक्त सोनू के बताये गये हुलिया के अनुसार पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त ह्रदयराम (52) पुत्र स्व0 लोटनराम, निवासी अरियाँम, थाना मांझी, जनपद छपरा बिहार को बग्घानाला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1 कट्टा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 राकेश कुमार मिश्रा, हे0का0 इमरान खाँ, हे0का0 बृजेश यादव, का0 राम सिहं यादव, थाना ओबरा,म0का0 प्रीतू चौहान आदि शामिल रहे।

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर