विद्युत उत्पादन कंपनियों से अपना फ्रेट रेक लेने का आग्रह

विद्युत उत्पादन कंपनियों से अपना फ्रेट रेक लेने का आग्रह

नई दिल्ली:-केंद्रीय विद्युत मंत्री आर. के. सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में एक बैठक की। इसमें विद्युत की बढ़ती मांग से निपटने के लिए अल्पावधि और दीर्घावधि रणनीतियों पर चर्चा की गई।

बैठक में विद्युत सचिव आलोक कुमार, कोयला सचिव एके जैन और विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय व रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा इस बैठक में कोयला और विद्युत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) व मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

श्री सिंह ने केंद्र और राज्य स्तर पर सभी हितधारकों से विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए एक साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने आगे विद्युत उत्पादन कंपनियों से कोयला आपूर्ति में लॉजिस्टिक संबंधी बाधाओं से निपटने के लिए रेल मंत्रालय की योजना के तहत अपना फ्रेट रेक लेने का आग्रह किया। इस बैठक में कोयले को लदने व उतारने के लिए परिचालन दक्षता को बढ़ाने, विद्युत क्षेत्र के लिए रेक आवंटन की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी करने और अन्य लॉजिस्टिक संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर