सारनी की यूनिट 10 ने बनाया 100 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड
भोपाल:-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक-10 ने विपरीत परिस्थितियों के बीच 100 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया है। यह यूनिट 22 जनवरी 2022 से आज तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट एवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.09 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 97.36 प्रतिशत और ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.86 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 13 अगस्त 2013 को क्रियाशील हुई थी।
दो यूनिट कर रही 185 और 165 दिन से सतत् बिजली उत्पादन
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की दो विद्युत यूनिट ने भी सतत् बिजली उत्पादन करने के नए रिकार्ड कायम किए हैं। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक-11 पिछले 185 दिनों से और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया (खंडवा) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक-1 पिछले 165 दिनों से लगातार बिजली उत्पादन कर रही हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट 10 द्वारा 100 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगा।