विद्युत कर्मियों ने नियमानुसार कार्य आंदोलन को प्रभावी बनाए जाने हेतु लिया संकल्प

विद्युत कर्मियों ने नियमानुसार कार्य आंदोलन को प्रभावी बनाए जाने हेतु लिया संकल्प

28 नवंबर को मशाल जुलूस निकालकर दर्ज कराएंगे विरोध

अनपरा,सोनभद्र,23 नवंबर 2022-ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में तथा बिजली कर्मियों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार व प्रबंधन का ध्यान आकर्षण करने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन को तेज करते हुए पूरे प्रदेश के साथ अनपरा तापीय परियोजना के समस्त अभियंता एवम कर्मचारियों ने सायं 5 बजे कार्यस्थल छोड़कर परियोजना मुख्य द्वार पर विरोध कर नियमानुसार कार्य आंदोलन का पालन किया।

विरोध सभा में सभी ने वर्तमान में चल रहे आंदोलन को और प्रभावी बनाए जाने का संकल्प लिया। ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन में बैठे आला अधिकारी निगम कर्मियों के न्यायोचित मांगों पर विचार करने के बजाए उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने मे जुटे हुए है। जिससे विभाग की बेहतरी हेतु कार्य कर रहे विद्युतकर्मी के मन में अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर भय एवम चिंता व्याप्त है। विद्युतकर्मियों का भविष्य ऐसे मनमाने प्रबंधन के हाथों कदापि सुरक्षित नहीं है, जो प्रबंधन स्वेच्छाचारी तरह से विभाग को चलाना चाह रहे है।

विरोध सभा की अध्यक्षता इं०अदालत वर्मा  तथा संचालन इं० सचिनराज ने किया। विरोध सभा में मुख्य रूप से संयोजक इं० रोहित राय, इं० रविकांत, इं० मधुराज सिंह, इं० अनूप वर्मा, ज्ञानेंद्र पटेल, विजय चौरसिया, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, श्रीकांत, श्याम सुंदर दास,राजकुमार सिंह, सुशील श्रीवास्तव,शैलेंद्र सिंह,अंगद तिवारी,दिनेश शंकर द्विवेदी,आशुतोष द्विवेदी सहित सैकड़ों विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

Related Posts

Latest News

वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
नई दिल्ली - ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बजट 2025 पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वितरण उपयोगिताओं...
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला