संसाधन पर्याप्तता पर आयोजित हुयी राष्ट्रीय कार्यशाला

संसाधन पर्याप्तता पर आयोजित हुयी राष्ट्रीय कार्यशाला

नई दिल्ली,22 सितंबर 2022-विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुजर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित "संसाधन पर्याप्तता- आवश्यकता और आगे का रास्ता" पर एक कार्यशाला का उद्घाटन किया। विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार और घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों को बिजली क्षेत्र में संसाधन पर्याप्तता की अवधारणा से परिचित कराना था। कार्यशाला में विद्युत मंत्रालय, राज्य विद्युत नियामक आयोगों, राज्य सरकारों, वितरण उपयोगिताओं, विद्युत मंत्रालय के तहत सीपीएसयू और विभिन्न सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

श्री गुजर ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर 24X7 विश्वसनीय और सुरक्षित बिजली आपूर्ति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न वितरण उपयोगिताओं के लिए संसाधन पर्याप्तता योजना को लागू करने के लिए मसौदा दिशानिर्देश तैयार करने के लिए सीईए को बधाई दी।

FdQgv52akAAPlqQ

संसाधन पर्याप्तता योजनाओं की आवश्यकता और संसाधन पर्याप्तता योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रस्तावित दिशा-निर्देशों सहित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। यह योजना राज्य वितरण कंपनियों के लिए उत्पादन क्षमता के इष्टतम उपयोग, बिजली की मांग से जुड़ी विविधता का उपयोग करने और विभिन्न राज्यों के बीच उत्पादन परिसंपत्तियों को साझा करने के लिए फायदेमंद होगी। यह योजना राज्यों को इष्टतम क्षमता नियोजन और बिजली की खरीद में भी मदद करेगी जिससे उपभोक्ताओं को आपूर्ति की लागत कम हो जाएगी।

पांच राज्यों नामत: मध्य प्रदेश, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु और पंजाब के लिए प्रायोगिक अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण राज्यों के विद्युत नियामक आयोगों और वितरण उपयोगिताओं के लाभ के लिए क्षेत्रीय कार्यशालाओं का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है।

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर