निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का आज है जन्मदिन

निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का आज है जन्मदिन

भारतीय हिन्दी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक महेश भट्ट का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 20 सितंबर, 1948 को हुआ था। उनके शुरुआती निर्देशन करियर के दौरान उन्‍होंने कई बहुप्रशंसित फिल्‍में दी हैं जैसे अर्थ, सारांश, जानम, नाम, सड़क, जख्‍म।यह अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ कब्ज़ा (1988) नामक फ़िल्म के निर्माण के साथ ही निर्माता भी बन गए। महेश भट्ट हमेशा नए प्रतिभाशाली कलाकारों को बढ़ावा देते हैं।

26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया। इसके बाद 1979 में आई 'लहू के दो रंग' जिसमें शबाना आज़मी और विनोद खन्ना मुख्‍य भूमिका में थे, इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से ऊपर प्रदर्शन किया। उनकी पहली बड़ी हिट 'अर्थ' थी। इसके बाद उनकी 'जानम' और 'नाम' को भी काफी पसंद किया गया।

ऐसा कहा जाता है कि इन फिल्‍मों से उन्‍होंने अपने व्‍यक्तिगत जीवन को पर्दे पर उकेरने की कोशिश की। फिल्‍म 'सारांश' को भी लोगों ने काफी पसंद किया और अनुपम खेर के जीवन की भी यह अहम फिल्‍म रही। सारांश को 14वें मॉस्‍को इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में भी प्रवेश मिला था। 1987 में वे निर्माता बन गए जब उन्‍होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर 'विशेष फिल्‍म्स' नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाऊस शुरू कर दिया।

हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के वे जाने माने निर्देशक बन गए जब उन्‍होंने डैडी, आवारगी, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, गुमराह जैसी फिल्‍में दीं। वे मुकेश भट्ट के साथ फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाऊस 'विशेष फिल्‍म्स' के सह-मालिक हैं। वे यूएस नानप्राफिट टीचएड्स के सलाहकार मंडल के सदस्‍य भी हैं। महेश भट्ट पुणे स्थित भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

प्रमुख फ़िल्में


मंजिलें और भी हैं
लहू के दो रंग
अर्थ
सारांश
नाम
कब्‍जा
डैडी
आवारगी
जुर्म
आशिकी
स्‍वयं
सर
हम हैं राही प्‍यार के
क्रिमिनल
दस्‍तक
तमन्‍ना
डुप्लिकेट
जख्‍म
कारतूस
संघर्ष
राज
मर्डर
रोग
जहर
कलयुग
गैंग्‍सटर
वो लम्‍हे
तुम मिले
जिस्‍म 2
मर्डर 3

साभार-भारत डिस्कवरी 

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर