अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा की स्थायी समिति की 7 वीं बैठक सम्पन्न
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,13 सितंबर 2022-नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा की स्थायी समिति की 7 वीं बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने तथा सह अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष ने किया।
आईएसए ने साथ जुड़ने के लिए हम अध्यक्षता कर रहे आरके सिंह, क्यूबा के मंत्री और विशिष्ट प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। कहा कि आज की बैठक चर्चा और इनपुट हमारे काम में शामिल होंगे और वैश्विक सौरकरण के हमारे लक्ष्य में हमारी मदद करेंगे।
आईएसए ने गठबंधन में भूटान साम्राज्य का स्वागत किया। बैठक में सचिव एमएनआरई, आईएसए के सह-अध्यक्ष, आईएसए के महानिदेशक डॉ अजय माथुर और दुनिया भर से आईएसए के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Related Posts
Latest News
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
14 Jan 2025 19:10:08
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...