गुजरात में 1000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा के लिए 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन चालू
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली,8 सितंबर 2022-स्टरलाइट पावर की मुंबई ऊर्जा मार्ग ट्रांसमिशन लिमिटेड ने गुजरात में 400 केवी बनासकांठा, कंसारी और वडवी ट्रांसमिशन लाइन को निर्धारित समय से 4 महीने पहले चालू कर दिया गया है। हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन उत्तरी गुजरात के भुज में पूलिंग स्टेशन से राष्ट्रीय ग्रिड तक 1000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की निकासी में मदद करेगी।
स्टरलाइट पावर के इंडिया ट्रांसमिशन बिजनेस के निदेशक और सीईओ मनीष अग्रवाल ने कहा, “ट्रांसमिशन कॉरिडोर राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे हैं क्योंकि बिजली अधिशेष केंद्रों को बिजली की कमी वाले कोनों से जोड़ने में उनका महत्व है। इतना ही नहीं, बल्कि पारेषण परियोजनाओं की सफलता भी भारत के आरई विजन के लिए अनिवार्य है क्योंकि यह ग्रिड में आरई एकीकरण का एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक है।
फोटो-फ़ाइल
Related Posts
Latest News
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
14 Jan 2025 19:10:08
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...