एसजेवीएन कॉर्पोरेट कार्यालय में शिमला शहर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

एसजेवीएन कॉर्पोरेट कार्यालय में शिमला शहर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

शिमला,10 अगस्त 2022-  सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने आज शिमला के शानन में स्थित एसजेवीएन कॉर्पोरेट मुख्यालय में 100 फीट ऊंचे मोटराइज्ड फ्लैग पोल पर 20 फीट 30 फीट राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

श्री शर्मा ने अवगत करवाया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत फहराया गया यह राष्ट्रीय ध्वज, हिमाचल प्रदेश राज्य के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय झंडों में से एक है। शिमला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढल्ली बाईपास से यह राष्ट्रीय ध्वज  दूर से झंडा दिखाई देता है। हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय ध्वज को घर लाने और स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर गीता कपूरनिदेशक (कार्मिक), ए.के. सिंहनिदेशक (वित्त) और एसजेवीएन के कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक कर्मचारी ने देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराया तथा राष्ट्रगान गाया।

हर घर तिरंगा अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुएभारत भर में विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी एसजेवीएन कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए खरीदा है। कर्मचारियों से harghartirang.com पर एक सेल्फी जमा करने और इस पहल का हिस्सा बनने का भी आग्रह किया गया है।

प्रत्येक एसजेवीनाइट को राष्ट्र निर्माण का हिस्सा होने पर गर्व है और वर्ष 2030 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने के साझा विज़न को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर