टनकपुर और चुटक पावर स्टेशनों ने किया उच्चतम मासिक उत्पादन
नई दिल्ली,1 सितंबर 2022- एनएचपीसी के टनकपुर (उत्तराखंड) और चुटक (लद्दाख) पावर स्टेशनों ने अगस्त 22 में क्रमशः 72.11 एमयू और 33.29 एमयू का उच्चतम मासिक उत्पादन हासिल किया है।
सितंबर'20 में टनकपुर की पिछली उच्चतम उत्पादन 71.60 एमयू और अगस्त'21 में चुटक की 33.29 एमयू थी।
टनकपुर पावर स्टेशन
टनकपुर पावर स्टेशन (3 X 31.4 मेगावाट) बहते पानी की परियोजना (रन ऑफ दि रीवर स्कीम) है, जो शारदा नदी (नेपाल में महाकाली नदी) की जल विद्युत क्षमता का दोहन करता है। पावर स्टेशन वर्ष 1992 में कमिशन किया गया था। पावर स्टेशन की संस्थापित क्षमता 120 मेगावाट (3x40 मेगावाट),डीरेटिड क्षमता 94.2 मेगावाट (3 x 31.4 मे.वा.) है।
चुटक पावर स्टेशन
चुटक पावर स्टेशन 44 मेगावाट (4 X11 मेगावाट) क्षमता की रन आफ द रिवर स्कीम है जो सुरू नदी (सिंधु नदी की सहायक नदी) की जल विद्युत क्षमता का दोहन करती है । यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित है। पावर स्टेशन वर्ष 2012-13 में कमीशन हुआ था।