आकाशीय बिजली से सोनभद्र में तीन ग्रामीणों की मौत

आकाशीय बिजली से सोनभद्र में तीन ग्रामीणों की मौत

सोनभद्र,31 अगस्त 2022-आकाशीय बिजली से मौतों के लिए कुख्यात सोनभद्र  में बुधवार को दो ग्रामीणों की और मौत हो गयी।जिले के ओबरा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बैरपुर में पेड़ के नीचे बैठे जीजा और साले की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक जिले में दर्जनभर ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ चुके हैं। 

ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि अपराह्न बाद टेढ़ीटेन  स्थित ससुराल आये अशोक(25) पुत्र मोहर सिंह गोड़ और उसका साला कमलेश(15) पुत्र जगवीर गोड़ घर के पास एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। उसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। 

index

सूचना दिए जाने पर ओबरा पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी थी।  ग्राम प्रधान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकार द्वारा तय मुआवजे के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  

उधर जुगैल थानांतर्गत ग्राम पंचायत टापू के गौरा में भैस चरा रहे 46 वर्षीय ग्रामीण टमाटर पुत्र मुन्नी यादव की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। वे कम्पोजिट विद्यालय टापू में रसोइये के पद पर कार्यरत थे। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर