एनटीपीसी विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

 एनटीपीसी विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

नई दिल्ली,29 सितंबर 2022-भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को आज नई दिल्ली में डन एंड ब्रैडस्ट्रीट द्वारा आयोजित पीएसयू और सरकारी शिखर सम्मेलन में विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है।

लगातार मिल रहे सम्मान 

इससे पहले एनटीपीसी लिमिटेड को बीते 20 अगस्त को सिंगापुर में आयोजित ‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’’ के 13वें संस्करण में ‘एशियाज़ बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया गया था। 

2020 में एनटीपीसी लिमिटेड को वर्ल्ड्स बेस्ट एम्प्लॉयर की फोर्ब्स लिस्ट के तहत भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पहले स्थान का दर्जा मिला था। मार्च 2021 में इसे ‘रोल मॉडल’ कैटेगरी में प्रतिष्ठित सीआईआई नेशनल एचआर एक्सीलेन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एनटीपीसी को एसएचआरएम इंडिया पीएसई कॉन्क्लेव 2021 में साल 2021 के लिए प्रतिष्ठित एसएचआरएम स्पेशनल रिकॉग्निशन फॉर लर्निंग एण्ड डेवलपमेन्ट से भी सम्मानित किया गया। 

मार्च 2022 में वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस के 30वें सत्र के दौरान एनटीपीसी को ‘ड्रीम एम्प्लॉयर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। एनटीपीसी द्वारा भावी कार्यबल के निर्माण के प्रयासों को भी सराहना मिली, जब द एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेन्ट (एटीडी), यूएसए द्वारा इसे 2022 एटीडी बेस्ट अवॉर्ड का विजेता चुना गया था। ये सभी पुरस्कार और सम्मान इस बात की पुष्टि करते हैं कि एनटीपीसी की प्रथाएं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के समकक्ष हैं। 

download

एचआर प्रथाओं और नीतियों में सुधार लाने तथा कंपनी में कर्मचारियों की सक्रियता को बेहतर बनाने के प्रयास में एनटीपीसी अपनी नीतियों का निरंतर मूल्यांकन करती है और इन्हें सशक्त बनाती है। 

ये पुरस्कार वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस और एम्प्लॉयर ब्रांडिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा दिए जाते हैं। ‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’ को सीएचआरओ एशिया द्वारा एंडोर्स किया जाता है और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एचआर प्रोफेशनल्स के माध्यम से इसे सर्टिफाय किया जाता है। 

‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’ एशिया की उन शीर्ष पायदान की कंपनियों को दिए जाते हैं जिन्होंने उत्कृष्ट प्रथाओं का प्रदर्शन किया हो। कुछ मानक जिनके आधार पर कंपनियों का मूल्यांकन किया जाता है, उनमें शामिल हैं- एचआर रणनीतियों के अनुरूप दृष्टिकोण, एचआर रणनीति और कारोबार के बीच तालमेल तथा कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दक्षता का विकास।

Related Posts

Latest News

पावर कॉर्पोरेशन प्रबन्धन पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने का आरोप पावर कॉर्पोरेशन प्रबन्धन पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने का आरोप
नयी दिल्ली - बिजली के निजीकरण के विरोध में झाँसी में हुई बिजली पंचायत में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने...
300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से यूपी ऊर्जा क्षेत्र में अशांति
गोरखपुर बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का ऐलान
कोयला मंत्रालय ने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए निहित आदेश जारी किया
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन
आरआईएनएल ने एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन