भारत ने मालदीव को 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त Line of Credit दिया

 भारत ने मालदीव को 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त Line of Credit दिया

नई दिल्ली,2 अगस्त-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच मंगलवार को हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत ने 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त Line of Credit देने का निर्णय भी किया है, ताकि सभी  द्विपक्षीय projects समय-बद्ध तरीके से पूरे हो सकें।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति और उनके डेलीगेशन का स्वागत करते हुए कहा कि मालदीव की किसी भी जरुरत या संकट में भारत first responder रहा है और आगे भी रहेगा।

पिछले कुछ वर्षों में भारत और मालदीव के मित्रतापूर्ण संबंधों में नया जोश आया है, हमारी नजदीकियां बढ़ी है। महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद हमारा सहयोग एक व्यापक भागीदारी का रूप लेता जा रहा है।

उन्होंने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्टस की शुरुआत का स्वागत किया। यह मालदीव का सबसे बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट होगा।कहा कि आज ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का रिव्यु भी किया। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि हम इसके अतिरिक्त 2000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के लिए भी financial support देंगे।

कहा कि Indian Ocean में ट्रांस-नेशनल अपराध, आतंकवाद तथा ड्रग्स तस्करी का खतरा गंभीर है। और इसलिए, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और मालदीव के बीच करीबी संपर्क और समन्वय पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी साझा चुनौतियों के ख़िलाफ़ हमने अपना सहयोग बढ़ाया है। इसमें मालदीव के सुरक्षा अधिकारीयों के लिए capacity building और training सहयोग भी शामिल है। मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी है कि भारत मालदीव सुरक्षा बल के लिए 24 वाहन और एक Naval Boat प्रदान करेगा। हम मालदीव के 61 islands में पुलिस सुविधाओं के निर्माण में भी सहयोग करेंगे।

 

 

 

 

 

Related Posts

Latest News

बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
नई दिल्ली - नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) ने उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में बिजली के...
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी